डॉ निगार जौहर पाक आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल बनीं हैं। वह पाकिस्तान की पहली महिला हैं जिन्हें पाक आर्मी में थ्री स्टार रैंक मिला है। इसके साथ ही उन्हेंपाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल भी नियुक्त किया गया है।साल 2017 में निगार को मेजर जनरल बनाया गया था। तब वह यह रैंक हासिल करने वाली तीसरी महिला थीं। निगार पाकिस्तान के श्वाबी जिले के खैबर पख़तुनखवा की रहने वाली हैं।
निगार एक डॉक्टर होने के साथ-साथ तेज तर्रार शूटर भी हैं।लेफ्टिनेंट जनरल जौहर पाकिस्तान आर्मी के मेडिकल कोर में पदस्थ हैं।वह साउथ एशिया के सबसे बड़े आर्मी अस्पताल की कमान संभाल रही हैंजहां हर दिन 700 से ज्यादा रोगी इलाज के लिए आते हैं। निगार को 2015 में सीएमएच झेलम का कमांडेंट नियुक्त किया गया था। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह पहली महिला थीं।
पिता भी आर्मी में कर्नल रहे
वह पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी रिटायर्ड मेजर मोहम्मद आमिर की भतीजी हैं। वे इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) में थे।लेफ्टिनेंट जनरल निगार जौहर के पिता कर्नल कादिर ने भी आईएसआई में सेवा की। करीब 30 साल पहले एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी की भी जान गई थी।
निगार को 2015 में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक वीडियो में दिखाया गया था। जिसमें उन्होंनेकहा था कि “पाकिस्तान मेरा देश है और मैं यहां पैदा हुई। मुझे यहां आगे बढ़ने का मौका मिला। यह पहला ऐसा देश है जिसकी आर्मी में महिला जनरल ऑफिसर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CVORNV
Comments
Post a Comment